एसआईआर का फार्म भरना होगा आसान, बीएलओ घर-घर पहुंचाएंगे प्रपत्र- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर , 3 नवम्बर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने घोषणा की है कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य शुरू होगा, जिसके लिए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। यह चरण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य के 5.48 करोड़ से अधिक मतदाताओं की सूची में सटीकता लाने के लिए, बीएलओ प्रत्येक मतदाता से दो प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे, जिसमें से एक प्रति रसीद के रूप में मतदाता के पास रहेगी। महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रपत्र को एक ही पृष्ठ का बनाकर आसान कर दिया है, जिसमें मतदाता की फोटो, नाम और EPIC नंबर जैसी मूलभूत जानकारी पहले से ही भरी हुई आएगी, जिससे मतदाताओं को केवल जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और रिश्तेदार का EPIC नंबर जैसी आवश्यक जानकारियाँ ही भरनी होंगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अभियान का एक प्रमुख हिस्सा वंशावली मानचित्रण (मैपिंग) है, जिसके तहत वर्तमान मतदाताओं की सूचनाओं को विगत एसआईआर की मतदाता सूची में उनके माता-पिता/दादा-दादी/नाना-नानी के विवरण के साथ जोड़ा जा रहा है। महाजन ने बताया कि इस मैपिंग का उद्देश्य सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध स्थापित करना है, जिससे अधिकांश मतदाताओं को दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब तक, राज्य के कुल मतदाताओं में से 65.3% की मैपिंग बीएलओ ऐप पर पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी मतदाताओं से पुरजोर अपील की है कि वे 4 दिसंबर 2025 की अंतिम तिथि से पहले अपनी नवीनतम फोटो और सभी सूचनाओं के साथ यह गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा करा दें, क्योंकि इस निर्धारित अवधि के बाद नाम दर्ज कराने के लिए अतिरिक्त प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

pop ronak
kaosa

क्या करेंगे बीएलओ?

  •  घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म ) की दो प्रतियां आपको देंगे।
  •  विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे। समस्त राज्यों की विगत एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट (http://voters.eci.gov.in) या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पार्टल (https://election.rajasthan.gov.in/) पर उपलब्ध है।
  •  आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे और उसे ECINET ऐप पर अपलोड करेंगे।
    क्या करेंगे आप?
  •  विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें।
  •  गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें
  •  भरे हुए गणना प्रपत्र BLO को जमा करावें एवं 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें।

चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वॉलंटियर एवं हेल्प की सुविधा।

4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा करावे, ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे, इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6, घोषणा पत्र (घोषणा प्रपत्र ) के साथ भरना होगा।

बीएलओ एडवायजरी
महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान ने सभी बीएलओ के लिए एडवायजरी जारी की है, जिसमें मुख्य- एसआईआर के कार्य के दौरान आईडी कार्ड पहनने, कार्य का समयबद्ध निष्पादन करने, दैनिक प्रगति का अभिलेखन बीएलओ सारांश शीट में करने, मैपिंग में सहायता करने, बूथ लेवल एजेंटों के साथ समन्वय बनाने, आईटी हेल्प डेस्क एवं ईआरओ से आवश्यकता पड़ने पर परामर्श लेने से संबंधित बिंदु है।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *