बीकानेर में पहली बार डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा नीडल-फ्री वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन


बीकानेर, 19 जुलाई। शहर में पहली बार डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने सफलतापूर्वक एक नीडल-फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। इस पहल के तहत बच्चों को बिना सुई के मुफ्त टीकाकरण की सुविधा दी गई, जिससे उन्हें टीकाकरण से जुड़े डर और असुविधा से राहत मिली।
नीडल-फ्री वैक्सीनेशन: एक सुरक्षित और दर्द रहित तकनीक
अस्पताल के निदेशक डॉ. एल.सी. बैद ने इस नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीडल-फ्री वैक्सीनेशन एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें टीके को एक विशेष हाई-प्रेशर जेट डिवाइस की सहायता से त्वचा के नीचे पहुंचाया जाता है। इसमें सुई का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे बच्चे के शरीर में किसी भी बाहरी चीज़ के प्रवेश का जोखिम नहीं रहता। यह उन बच्चों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जिन्हें इंजेक्शन फोबिया होता है, क्योंकि यह तकनीक उनके डर को खत्म कर देती है। सबसे अच्छी बात यह है कि टीका लगाते समय बच्चा हिल भी जाए या हाथ-पांव झटक ले तो भी किसी तरह की चोट या घाव का कोई डर नहीं रहता।
डॉ. बैद ने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित, दर्द रहित और तेज़ है। इस कैंप में कुल 120 बच्चों ने भाग लिया और इस सुविधा का लाभ उठाया।




बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण पहल
डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल ने बताया कि वे भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। सुई रहित टीकाकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल से 7014131255 पर संपर्क कर सकते हैं।

