बीकानेर में कल चार घंटे बिजली कटौती


बीकानेर, 17 जनवरी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कल यानी रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग (BKESL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जीएसएस (GSS) और फीडर रखरखाव के साथ-साथ लाइनों के पास स्थित पेड़ों की छंटाई जैसे अति आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते यह ब्लॉक लिया जा रहा है।


सुचारू और सुरक्षित बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभाग समय-समय पर यह मेंटेनेंस कार्य करता है, ताकि आगामी दिनों में तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं को लंबी कटौती का सामना न करना पड़े।


कल का कटौती शेड्यूल (समय और क्षेत्र):
दिनांक: 18 जनवरी 2026 (रविवार)
समय: सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक (कुल 4 घंटे)
प्रभावित क्षेत्र: एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5
रामपुरा बाईपास क्षेत्र, एम.पी. कॉलोनी और लालगढ़ स्टेशन क्षेत्र में रविवार को
रंगोली फैक्ट्री के आसपास का इलाका
लालगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र
बिजली विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पूर्व ही अपने पानी की मोटर चलाने या अन्य बिजली से संबंधित घरेलू कार्य पूर्ण कर लें। मेंटेनेंस कार्य की प्रगति के आधार पर आपूर्ति निर्धारित समय से पहले भी बहाल की जा सकती है।








