श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 अगस्त को होगा


बीकानेर, 30 जुलाई। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी तथा आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में 2 अगस्त, शनिवार को एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन, महर्षि दयानंद मार्ग, पुरानी जेल रोड पर लगेगा।
शिविर का विवरण
शिविर के प्रभारी भगवतीप्रसाद सोनी ने बताया कि इस शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी (सर्जन) अपने दल के साथ अपनी सेवाएँ देंगे। शंकरलाल सोनी ने जानकारी दी कि शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। 2 अगस्त, 2025 (शनिवार): शिविर में नेत्र जाँच और मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजों की भर्ती की जाएगी। 3 अगस्त, 2025 (रविवार): चयनित रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में किए जाएँगे।




विशेषताएँ
सभी ऑपरेशन बिना चीरे और टाँके के किए जाएँगे। कन्हैयालाल सोनी ने बताया कि शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाइयाँ और चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे। प्रेमरतन सोनी ने सूचित किया कि ऑपरेशन के लिए चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र और आधार कार्ड या पैन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। यह शिविर उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिन्हें आँखों की देखभाल और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता है।

