प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीकानेर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर



बीकानेर, 21 सितंबर, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ और शहर जिला भाजपा, बीकानेर ने एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर रविवार को वरदान हॉस्पिटल, आईटीआई सर्किल, जेएनवी सेक्टर-1 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
स्वास्थ्य सेवा और जाँच
शिविर में 126 मरीजों की शुगर और बीपी की निशुल्क जाँच की गई। इस दौरान, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ. पारुल यादव, डॉ. नरेंद्र स्वामी, और डॉ. मोनिका असवाल सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं।




भाजपा की जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ भी इस आयोजन में मौजूद थीं। इसके अलावा, पूर्व जिलाधीश सत्य प्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री श्याम सिंह हडला, कौशल शर्मा, और अनिल शुक्ला सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना है।

