श्रीडूंगरगढ़ में 14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म


- अश्लील वीडियो वायरल करने पर दो आरोपियों के खिलाफ FIR
बीकानेर, 30 अक्टूबर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित सामूहिक दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पिता ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व उसी मोहल्ले के दो आरोपी युवक उनकी पुत्री को रात 11 बजे मोटरसाइकिल पर बहला-फुसलाकर ले गए थे, जहाँ उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर रात भर एक कमरे में बंद रखा और जबरन दुष्कर्म किया, साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। बदनामी के डर से पीड़ित परिवार ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी और पंचायती में आरोपियों ने गलती मानते हुए आगे कोई संबंध न रखने का वादा किया था। हालांकि, 21 अक्टूबर को दोनों आरोपी फिर घर आए और शारीरिक संबंध कायम रखने की धमकी दी, जिसके मना करने पर आरोपियों ने 22 अक्टूबर को नाबालिग के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।











