बीकानेर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का भव्य शुभारंभ

shreecreates

चातुर्मास में होंगे कई विशेष आयोजन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 12 जुलाई। बीकानेर में धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर, कोटगेट स्थित शिवालय में भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत, वर्ष पर्यंत जारी अनुष्ठानों की श्रृंखला में चातुर्मास पूजन अनुष्ठान का 43 वां दिव्य व विशेष अनुष्ठान जारी है। आज शिव दरबार का वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अभिषेक किया गया और आगामी 27 जुलाई 2025 को होने वाले सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन हेतु शिवलिंगों के निर्माण का शुभ आरंभ किया गया। इस विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ कोलायत सरोवर से लाई गई पवित्र मिट्टी की पूजा के साथ हुआ। इसके बाद द्वादश पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर उनका विधिवत पूजन-अभिषेक किया गया।

pop ronak

पूजन में उपस्थित प्रमुख संत और विद्वान
इस अवसर पर पूजन अनुष्ठान के साधक और विभिन्न धार्मिक संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री” (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा, राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन) उपस्थित रहे। उनके साथ हरिद्वार के स्वामी श्री रासबिहारी महाराज, वेदशास्त्री प्रकाश शर्मा, पुजारी शिवशंकर सेवग, भवानी पुजारी, पंडित रामनिवास सारस्वत, निशांत शर्मा, मनिराम सारस्वत, पीयूष सोनी, श्रवण तंवर, मोहनलाल सोनी, राकेश आसोपा, प्रवीण दाधीच, शंकर लाल जोशी आदि ने पूजन कर पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में भाग लिया।

चातुर्मास अनुष्ठान का 43वां पर्व
भारतीय संस्कृति एवं सनातन जागृति महा अभियान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री” का 43वां पूजन अनुष्ठान देवशयनी एकादशी को शुरू हुआ था। आज गणेश पूजन, शिव दरबार पूजन के साथ ब्रह्मा, विष्णु, महेश का पूजन किया गया और शिवलिंग पर पंच द्रव्यों से अभिषेक हुआ। इस पूजन अनुष्ठान में हरिद्वार के स्वामी श्री रास बिहारी महाराज, वेदशास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा, शिव शंकर सेवग, भवानी सेवग, मणिराम सारस्वत, रामनिवास सारस्वत, निशांत शर्मा, प्रवीण दाधीच, शंकरलाल जोशी, मोहन लाल सोनी, पीयूष सोनी आदि ने पूजन और आरती की।

चातुर्मास में होंगे विशेष उत्सव
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में प्रतिदिन पूजन-सत्संग के अनुष्ठान के साथ विशेष पर्वों पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान के सामूहिक उत्सव लगातार चार माह तक कार्तिक मास की पूर्णिमा तक होंगे। इन आयोजनों में सभी शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। चातुर्मास में प्रतिदिन पूजन, शिव अभिषेक और सत्संग के अनुष्ठान होंगे। इसके अतिरिक्त, चातुर्मास में विशेष पर्वों पर दिव्य व विशेष पूजन अनुष्ठान निर्धारित 108 मंदिरों में एक साथ आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • श्रावण के तीसरे रविवार को 108 मंदिरों में पार्थिव शिवलिंगों का त्रिवेणी संगम के जल व विभिन्न द्रव्यों से सामूहिक पूजन-अभिषेक।
  • भाद्रपद मास में भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव पूजन-अभिषेक व मोदक भोग का अनुष्ठान।
  • आश्विन मास के श्राद्ध पक्ष में पितृ तर्पण अनुष्ठान व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ।
  • आश्विन मास के नवरात्रा पूजन अनुष्ठान के दौरान अष्टमी और नवमी को एक साथ 1008 सामूहिक कन्या पूजन।
  • आश्विन मास पूर्णिमा तिथि पर श्री हनुमान जन्मोत्सव सामूहिक पूजन-अभिषेक और गदा पूजन अनुष्ठान।
  • कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से दीपावली पूजन की परंपरागत माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान श्री गणेश की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरों का वितरण अनुष्ठान।
  • कार्तिक मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि पर अन्नकूट महोत्सव।
  • कार्तिक मास तुलसी विवाहोत्सव और सामूहिक तुलसी शालग्राम विवाहोत्सव।
  • कार्तिक मास पूर्णिमा पर चातुर्मास पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर पूजन-यज्ञ और कपिल मुनि सरोवर, श्री कोलायत पर महा आरती।

सनातन के इस पावन 43वें चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठानों में शामिल होकर पुण्य लाभ के भागी बनने के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु 9828996952 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *