‘आजु गूजा’ चिल्ड्रन फेस्टिवल में छाईं गाइड छात्राएं, खेल-खेल में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


बीकानेर, 19 जनवरी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन और मलंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘आजु गूजा’ चिल्ड्रन फेस्टिवल में नन्हे बच्चों ने केवल मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि जीवन सुरक्षा के महत्वपूर्ण गुर भी सीखे। इस उत्सव में स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय (शीतला गेट) की करुणा क्लब व गाइड टीम और लेडी एल्गिन स्कूल की गाइड छात्राओं ने परिवहन विभाग के स्टॉल पर अपनी अनुकरणीय सेवाओं से सभी का दिल जीत लिया।


सड़क सुरक्षा का अनूठा ‘डांस और गेम’ फॉर्मूला
परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में गाइड छात्राओं ने आने वाले बच्चों को बोझिल लेक्चर के बजाय खेलों के माध्यम से ‘रोड सेफ्टी’ के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने विभिन्न यातायात चिह्नों और नियमों को खेल-खेल में समझाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानवी सोलंकी द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी कालबेलिया नृत्य रहा। मानवी ने पारंपरिक लोक नृत्य की धुन पर सड़क सुरक्षा के नियमों को पिरोकर एक शानदार प्रस्तुति दी, जिसकी सोशल मीडिया और ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों ने जमकर सराहना की।


कलेक्टर और विभाग ने थपथपाई पीठ
करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और परिवहन विभाग के अधिकारी श्री अनिल कुमार पंड्या ने भी स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने गाइड टीम द्वारा कड़ाके की ठंड और विपरीत मौसम में दी जा रही निरंतर सेवाओं की सराहना की और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
इन छात्राओं ने निभाई सक्रिय भूमिका
सेवा कार्यों में खुशबू गोदारा, साक्षी गोदारा, अंजलि, नितिका सोलंकी, शैली सोलंकी, मानवी सोलंकी, दीपिका, सारा सुलेमानी, गायत्री सारण, दिशा भार्गव और कंगना भार्गव ने पूरे तीन दिन तक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। परिवहन विभाग की ज्योति स्वामी ने विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय स्तर पर सम्मान
गाइड टीम के स्कूल लौटने पर कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। शाला प्रधान हनुमान छींपा ने कहा कि सेवा का जज्बा विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा कार्य जारी रखने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का विशेष आभार जताया।






