हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलान: “वसुंधरा को ललित मोदी के पास भेज दिया, अब भजनलाल को ठीक करेंगे


बीकानेर , 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को बीकानेर में पार्टी के सातवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए आगामी ‘फाइनल लड़ाई’ के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में बेनीवाल ने अपने पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह उनके खिलाफ लड़े थे, तो लोगों ने कहा था कि वसुंधरा उन्हें कुचल देंगी, लेकिन आज उन्होंने वसुंधरा को वहीं भेज दिया है, “जहाँ ललित मोदी भाग गए थे।” उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भी निशाने पर लिया और कहा कि “सीएम भजन लाल को भी हम ही ठीक करेंगे।” बेनीवाल ने युवाओं के लिए RLP को हर वक्त लड़ने को तैयार बताया।




बेनीवाल ने दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को भी याद किया और कहा कि कांग्रेस में डूडी की पकड़ दिल्ली तक थी और उनके जाने से राजस्थान को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी कमी हनुमान बेनीवाल दूर करेंगे। बेनीवाल ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे तैयार रहें, क्योंकि उन्हें राजधानी में घुसना पड़ सकता है, विधानसभा में जाना पड़ सकता है, और दिल्ली भी चलना पड़ सकता है, खासकर अग्निवीर योजना के 25% “हिसाब किताब” के लिए।



अपने संबोधन में उन्होंने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके कारण किसान असली और नकली खाद में अंतर नहीं समझ पाए और परेशान हुए। उन्होंने बीकानेर में मूंगफली का बड़ा घोटाला, फसल बीमा क्लेम में फर्जीवाड़ा और नेताओं पर कंपनियों के मुनीम बनने के आरोप लगाए।
पार्टी के सात साल पूरे होने पर RLP सुप्रीमो ने सात संकल्प दोहराए, जिनमें किसानों को कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार व पेपर लीक पर कार्रवाई, शिक्षा में सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई शामिल हैं। बीकानेर की इस जनसभा को पार्टी के पश्चिमी राजस्थान की सीटों को साधने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।








