हनुमानगढ़ में फुटबॉल का महाकुंभ- एसकेडी यूनिवर्सिटी में भिड़ेंगे उत्तर-पश्चिम भारत के धुरंधर


हनुमानगढ़, 17 जनवरी । राजस्थान के खेल मानचित्र पर हनुमानगढ़ ने आज एक नया इतिहास रच दिया है। क्रिकेट के शोर के बीच अब जिले में फुटबॉल का फीवर चढ़ने लगा है। स्थानीय खुशाल दास विश्वविद्यालय (SKD) में रविवार से नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप का धमाकेदार आगाज हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) के अंतर्गत आयोजित इस महाकुंभ में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की नामी टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।


42 टीमें और 1000 खिलाड़ी-हनुमानगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण


विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देशभर की 50 यूनिवर्सिटी के एक हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा: कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो संतोष ट्रॉफी और अन्य राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।
नॉकआउट और लीग मैच: प्रतियोगिता के शुरुआती तीन दिन (18 से 20 जनवरी) नॉकआउट मुकाबले होंगे, जबकि 21 और 22 जनवरी को लीग मैच आयोजित किए जाएंगे।
कोलकाता का टिकट: इस जोन की शीर्ष चार टीमें कोलकाता में आयोजित होने वाली ‘इंटर ज़ोन फुटबॉल चैंपियनशिप’ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
जिला कलेक्टर करेंगे उद्घाटन, दिग्गज कोचों की मौजूदगी
रविवार प्रातः 9:30 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, महंत रूपनाथ (गोगामेड़ी गोरख टीला) सहित कई प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने इसे जिले के लिए एक बड़ा अचीवमेंट बताया है, क्योंकि पहली बार हनुमानगढ़ को इतने बड़े स्तर के यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है।
अभ्यास सत्र में दिखा उत्साह
शनिवार को दिल्ली, रोहतक, कुरुक्षेत्र, जयपुर और जोधपुर सहित अन्य शहरों से पहुंची टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोचों की देखरेख में खिलाड़ियों ने तकनीकी बारिकियों पर काम किया। खेल प्रेमियों के लिए खास बात यह है कि इस पूरी प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एलिट यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया द्वारा किया जाएगा, जिससे घर बैठे भी मैचों का आनंद लिया जा सकेगा।








