भीषण सड़क हादसा, शिव मंदिर जा रही 7 महिलाओं की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की



पुणे, महाराष्ट्र, 11 अगस्त। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तालुका में आज एक भयानक सड़क हादसे में सात महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुखद घटना तब हुई जब पापलवाड़ी गांव से महिलाएं और बच्चे कुंडेश्वर शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
दुर्घटना का विवरण
यह हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे खेड़ तालुका के पश्चिमी इलाके में कुंडेश्वर शिव मंदिर के रास्ते में घाट क्षेत्र में हुआ। पापलवाड़ी की कुछ महिलाएं और बच्चे दर्शन के लिए कुंडेश्वर जा रहे थे, तभी उनकी पिकअप वैन एक घुमावदार मोड़ पर घाट की चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित हो गई। पिकअप 5 से 6 बार पलटी खाने के बाद सड़क किनारे करीब 25-30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
पिकअप वैन में लगभग 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत पैठ के ग्रामीण अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पिंपरी-चिंचवड पुलिस के डीसीपी शिवाजी पवार ने बताया कि हादसा महालुंगे एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।




राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद की। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।


पीएम मोदी ने जताया दुख और मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पुणे में हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
Pune, Maharashtra | Seven people were killed and several others injured when a pick-up van carrying women and children going to the Kundeshwar temple in Papalwadi village under the Mahalunge MIDC police station area fell 25-30 feet down a slope. The injured have been admitted to… pic.twitter.com/9b96R0KFeF
— ANI (@ANI) August 11, 2025