भारतमाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने 8 लोगों को रौंदा; चार की मौत


बीकानेर, 2 जनवरी । नए साल के दूसरे ही दिन राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नापासर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतमाला हाईवे पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को बेरहमी से रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर रात करीब 12 बजे उस समय हुआ जब कुछ लोग सड़क पर पलटे एक ऑटो को सीधा करने का प्रयास कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो को उठाने के लिए मौके पर एक पिकअप को भी बुलाया गया था। इसी दौरान वहां मौजूद आठ लोग मिलकर ऑटो को खड़ा करने में जुटे थे कि तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले पिकअप और ऑटो को टक्कर मारी और फिर वहां खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।


हादसे का शिकार हुए मृतक और घायल
इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वालों की पहचान राजूराम (चूरू), सुनील गोदारा (चूरू), सुनील बिश्नोई (बीकानेर) और राजेश जांगिड़ (झुंझुनूं) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में जोधपुर निवासी इंद्र सिंह, चूरू के ताराचंद और परमेश्वर सहित झुंझुनूं निवासी पूजा जांगिड़ शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर निगरानी रख रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शी की आपबीती: ‘डिवाइडर की ओर गिरा इसलिए बच गया’
हादसे में घायल हुए इंद्र सिंह ने घटना के खौफनाक मंजर को बयां करते हुए बताया कि वह गांधीनगर की ओर से आ रहे थे। रास्ते में ऑटो पलटा देख वे मदद के लिए रुके थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वे लोग ऑटो को उठाने लगे, तभी मौत बनकर आए ट्रेलर ने सबको अपनी चपेट में ले लिया। इंद्र सिंह के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे उछलकर डिवाइडर की ओर जा गिरे, जिससे उनकी जान बच गई, अन्यथा ट्रेलर उन्हें भी कुचल देता।
पुलिस कार्रवाई और फरार चालक की तलाश
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। नापासर थाना पुलिस और एएसआई किशन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से ही हाईवे पर सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के नियंत्रण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।








