सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अहम फैसले: दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी



बीकानेर, 26 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आईरैड (iRAD) डीआरएम महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर रोड पर सड़क के कट बंद करने से दुर्घटनाओं में कमी आई है।
दुर्घटना के बढ़ते आंकड़े और चिंता
बैठक में पिछले चार वर्षों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए, जो बीकानेर में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं और मौतों को दर्शाते हैं:




वर्ष दुर्घटनाएं मौतें
2021 435 338
2022 499 369
2023 569 360
2024 584 389



सर्वाधिक दुर्घटनाएं: श्रीडूंगरगढ़ में सबसे अधिक दुर्घटनाएं और मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद नोखा का स्थान है। सर्वाधिक समय: शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
दुर्घटना रोकने के लिए लिए गए प्रमुख निर्णय
1. रोड कट बंद और पार्किंग की व्यवस्था
पीबीएम हॉस्पिटल रोड कट बंद: पीबीएम अस्पताल के सामने हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए रोड कट को बीडीए द्वारा बंद किया जाएगा। पैदल चलने वालों के लिए डिवाइडर पर कट छोड़ा जाएगा।
जयपुर रोड पर पार्किंग: जयपुर रोड पर खाटूश्याम मंदिर और वैष्णो धाम मंदिर के पास पार्किंग स्थल चिह्नित कर पैड पार्किंग शुरू की जाएगी, ताकि सड़क पर वाहन खड़े न हों।
2. स्पीड ब्रेकर का निर्माण
एनएच से जोड़ने वाली सड़कों पर: एनएच-11 और एनएच-62 को गाँवों से जोड़ने वाली सड़कों पर, एनएच से कनेक्ट होने से थोड़ा पहले स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे।
शैक्षणिक संस्थानों के पास: डूंगर कॉलेज के आगे, केंद्रीय विद्यालय (KV) से पहले और मिलन ट्रेवल वाली रोड पर भी स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए।
3. वाहनों पर सख्त कार्रवाई
पुराने ऑटो होंगे सीज: जिला कलेक्टर ने 20 साल से पुराने चल रहे ऑटो को सीज करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। डीटीओ और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई से पहले अभियान चलाकर जनजागरूकता फैलाने को कहा गया। शहर में करीब 7 हजार ऑटो रजिस्टर्ड हैं।
एक्सट्रा हेड लाइट हटाई जाएंगी: बसों और ट्रकों पर लगी एक्स्ट्रा हेड लाइट हटाने के लिए परिवहन विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
4. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
नो पार्किंग ज़ोन: नगर निगम को नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाने और टू-व्हीलर उठाने वाली गाड़ी के लिए नया टेंडर कर जल्द वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
एनएचएआई पर नाराजगी: जैसलमेर रोड पर कई जगहों पर हटी हुई रैलिंग को आगामी 10 दिन में लगाना शुरू करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की गई और जल्द काम न होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश निर्वाण ने बताया कि इंटरसेप्टर द्वारा ओवरस्पीडिंग के लिए लगातार चालान किए जा रहे हैं।ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि इंटरसेप्टर के द्वारा ओवरस्पीड को लेकर जून से लेकर अगस्त तक क्रमश 1622, 1785,1809, 2274, 2109 और 2216 चालान किए गए ।

