बीकानेर में घरेलू झगड़े के बीच पति ने गला काटा, मौत, बचाने में पत्नी व छोटा भाई घायल



बीकानेर, 7 अगस्त। बीकानेर के कमला कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने एक दुखद मोड़ ले लिया, जब पति ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। पति को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी और छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोज़ाना के झगड़े ने लिया गंभीर रूप
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि कमला कॉलोनी निवासी सन्नी पंवार (42) और उनकी पत्नी ममता पंवार के बीच रात करीब 9:30 बजे झगड़ा शुरू हुआ। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, जो आमतौर पर बोलचाल तक सीमित रहते थे। हालांकि, बुधवार को झगड़ा काफी बढ़ गया। गुस्से में सन्नी किचन में गया और वहां से सब्जी काटने वाला चाकू ले आया।
एएसपी ने बताया कि सन्नी की पत्नी ममता ने अपने बयान में पुष्टि की है कि उसके पति ने आत्महत्या की है और उसे रोकने की कोशिश में वह भी घायल हो गई।




बीच-बचाव में भाई भी घायल
झगड़े के बीच सन्नी का छोटा भाई जीतू भी आ गया। तीनों के बीच कहासुनी और बीच-बचाव चल रहा था, तभी सन्नी ने चाकू से अपना गला काट लिया और मौके पर ही ढेर हो गया। इसी दौरान ममता और जीतू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सन्नी को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीबीएम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ममता के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं, जबकि जीतू के शरीर के कई हिस्सों में घाव हैं। दोनों का इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।


मृतक की पृष्ठभूमि और पारिवारिक स्थिति
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सन्नी पंवार बेरोजगार था और कभी-कभार डिलीवरी बॉय का काम करता था, जिसमें वह प्राइवेट कंपनियों के पार्सल डिलीवर करता था। हालांकि, वह अक्सर काम छोड़ देता था और पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। पुलिस के अनुसार, सन्नी को शराब पीने और झगड़ा करने की आदत भी बढ़ गई थी। सन्नी और ममता के दो बेटे हैं, जो दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं। झगड़े के वक्त वे घर पर नहीं थे, लेकिन बाद में उन्हें घटना की सूचना दी गई। बताया गया है कि दोनों बेटे भी अपने माता-पिता के लगातार झगड़ों से परेशान रहते थे। पुलिस ने बताया कि रात में ही घायल ममता और जीतू को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया था। दोनों के बयान रात में नहीं हो पाए थे। गुरुवार को ममता ने अपना बयान पुलिस को दर्ज करा दिया है। घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिससे घटनाक्रम का कोई दृश्य प्रमाण नहीं मिल पाया है।