बीकानेर में अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन, बूंदी के युवाओं ने बिखेरी चमक


बीकानेर, 17 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुक्रवार को गरिमामय समापन हुआ। इस आयोजन ने राजस्थान की विविध संस्कृतियों को एक मंच पर लाने का काम किया, जिसमें विशेष रूप से बूंदी जिले के युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभा और सांस्कृतिक कौशल से सभी का दिल जीत लिया।


नेतृत्व और एकता का पाठ: डॉ. नरेश गोयल
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (बीकानेर ग्रेटर) के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन केवल भ्रमण मात्र नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं में नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना को पुख्ता करते हैं। उन्होंने बूंदी से आए युवाओं के अनुशासन और सक्रियता की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के विस्तार पर जोर दिया।


ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि ‘माई भारत’ पोर्टल और केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी नेतृत्व क्षमता निखारने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया, नशा मुक्ति केंद्र के डॉ. हरमीत सिंह और विक्रम सिंह ने भी युवाओं को जीवन में सकारात्मकता और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
37 युवाओं को मिला सम्मान
जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक संध्या और विशेष नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। बूंदी जिले के 37 युवाओं ने इस पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिन्हें समापन समारोह में स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर जालप ने किया। इस अवसर पर मनोहर सिंह भाटी, लेखा अधिकारी छोटूराम पूनिया, निशांत, राजूराम और कुशलराज सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। यह आयोजन बीकानेर और बूंदी के युवाओं के बीच वैचारिक और सांस्कृतिक सेतु बनाने में सफल रहा।








