जमीअत उलमा-ए-हिन्द की पौधारोपण मुहिम: पीबीएम अस्पताल में लगाए गए पौधे



बीकानेर, 22 अगस्त। जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर शाखा ने अपनी ‘शजरक़ारी’ (पौधारोपण) मुहिम के तहत आज पीबीएम अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जीरियाट्रिक विभाग के सामने हुए इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने पौधे लगाकर इस पहल की शुरुआत की।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
उद्घाटन: जीरियाट्रिक विभाग के सामने डॉ. वीर बहादुर और डॉ. सुभाष गौड़ ने पौधा लगाकर इस नेक काम को शुरू किया।




अधिकारियो का दृष्टिकोण:
डॉ. वीर बहादुर ने पौधारोपण को पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान बताया। डॉ. सुभाष गौड़ ने पेड़ों को “हमारी साँसों का संरक्षक” कहते हुए ऐसी पहल को अस्पताल के वातावरण के लिए महत्वपूर्ण बताया।


जमीअत का संदेश: जमीअत उलमा-ए-हिन्द के महासचिव, मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने कहा कि यह मुहिम सिर्फ एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि मानवता और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इसमें शामिल होने की अपील की।
सुरक्षा व्यवस्था: लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लड बैंक और जीरियाट्रिक विभाग दोनों के सामने तारबंदी की गई है।
लगातार प्रयास: जमीअत उलमा-ए-हिन्द पहले भी ब्लड बैंक के सामने पौधारोपण कर चुका है। संस्था का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। इस कार्यक्रम में क़ारी शाहिद, हाफिज सलीम, सईद नेताजी, आमिर सुहैल, अतीकुर्रहमान गौरी, सैयद इमरान, राशिद कोहरी, खालिद कोहरी और मोहम्मद रफीक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।