12 नवंबर को सूरदासाणी बगेची में काल भैरवाष्टमी महोत्सव


- 10 से 12 नवंबर तक त्रिदिवसीय आयोजन में होगा पंचगव्य महाभिषेक और छप्पन भोग
बीकानेर, 9 नवम्बर । हिन्दू पंचांग के अनुसार विक्रम संवत् 2082 के मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर काल भैरवाष्टमी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा। नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी पंचायत बगेची में यह पारंपरिक आयोजन इस वर्ष बुधवार, 12 नवंबर 2025 की रात्रि में संपन्न होगा। यह महोत्सव वस्तुतः त्रिदिवसीय होगा, जो 10 से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा।



कोडाणा सियाणा मंदिर के पूजारी पं. अमित पुरोहित ने बताया कि भैरू जी के मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूल-मालाओं एवं विशेष श्रृंगार से सजाया जाएगा। कार्यक्रम के संस्थापक राजकुमार पुरोहित (लाल जी) ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 10 नवंबर को हरियाली एवं फलों का श्रृंगार होगा, जबकि दूसरे दिन 11 नवंबर को दीपमाला का आयोजन होगा। मुख्य दिवस, 12 नवंबर को पंचगव्य से महाभिषेक, विशेष श्रृंगार, छप्पन भोग एवं महाआरती संपन्न की जाएगी। कार्यक्रम अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि तीनों दिन भैरव जी के पाठ, श्रृंगार एवं दीपमाला के आयोजन होंगे। मीडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि आयोजन में बसंत व्यास, करनीदान व्यास, अजय पुरोहित सहित अनेक भैरव भक्त सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।











