सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के कार्तिक और अयान का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन, पानीपत में दिखाएंगे दम


बीकानेर, 6 जनवरी। बीकानेर के प्रतिष्ठित सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के नाम एक और खेल उपलब्धि जुड़ गई है। आगामी 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (17 वर्ष आयु वर्ग) के लिए विद्यालय के दो उभरते हुए सितारों, कार्तिक आचार्य और अयान खान का चयन राजस्थान की राज्य टीम में हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 16 जनवरी तक पानीपत (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी।


चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण का परिणाम
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रावास अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान दल के गठन हेतु हाल ही में नवलगढ़ (झुंझुनू) में चयन परीक्षण आयोजित किया गया था। कड़े मुकाबले और तकनीकी कौशल की कसौटी पर खरे उतरने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने राज्य टीम में अपनी जगह पक्की की।


फुटबॉल खेल प्रशिक्षक स्वरूपानंद किराडू के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, जिसका परिणाम आज चयन के रूप में सामने आया है।
विद्यालय परिवार और खेल जगत में हर्ष
विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने की खबर से विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, खेल प्रभारी मोहम्मद रफीक, और प्रशिक्षक मोहम्मद अरशद सहित संपूर्ण शैक्षणिक एवं खेल स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
बधाई देने वाले प्रमुख नाम: देवेन्द्र पुरोहित, भवानी शंकर शर्मा, गोविन्द पुरोहित, शम्भू कुमार, रविकुमार छंगाणी, विजय कुमार ठोलीया, राकेश कुमार, शशिशेखर, प्रशान्त आचार्य, सुरेन्द्र कुमार और कैलाश दान सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
=====








