बीकानेर में हुई बारिश से खरीफ फसलों को मिली संजीवनी



बीकानेर, 24 अगस्त। बीकानेर जिले में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने मुरझाती हुई खरीफ फसलों को जीवनदान दिया है। सावन और भादवा महीने के सूखे से प्रभावित किसानों के चेहरों पर अब मुस्कान लौट आई है।
किसानों को मिली बड़ी राहत
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि इस बार जिले में 12 लाख 82 हजार 242 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई की गई थी। बारिश की कमी से मोठ, बाजरा और ग्वार जैसी फसलें सूखने लगी थीं। इस समय हुई बारिश ने इन फसलों में फिर से रौनक भर दी है। किसान नानूराम गरूवा ने कहा कि समय पर हुई बारिश से उनकी उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं, और यह बारिश ग्वार, मोठ, बाजरा और मूंगफली जैसी फसलों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।




फसलों की स्थिति


- ग्वार: 4 लाख 35 हजार हेक्टेयर में बोई गई।
- मोठ: 3 लाख 30 हजार हेक्टेयर में बोई गई।
- मूंगफली: 2 लाख 22 हजार हेक्टेयर में बोई गई।
- अन्य फसलें: बाजरा, कपास और मूंग जैसी फसलें भी इस बारिश से लाभान्वित हुई हैं।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में 1500 हेक्टेयर में लगे फल वृक्षों, खासकर अनार और खजूर के बगीचों के लिए भी यह बारिश बहुत लाभदायक है। इससे फलों की पैदावार में अच्छी बढ़वार की उम्मीद है। किसान वीरेंद्र लुणू और गोरधन राम मेघवाल ने भी बताया कि इस बारिश से फसलों में अच्छी बढ़त के साथ-साथ कीट और रोगों से भी बचाव होगा।