खत्री मोदी समाज ने पीबीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग को एयर कंडीशनर भेंट किया


बीकानेर, 17 जुलाई । खत्री मोदी समाज के कार्यकर्ताओं ने पीबीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के लिए रोगियों की सुविधा हेतु एक एयर कंडीशनर (AC) भेंट किया है।
पीबीएम अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में, अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोहर लाल दवां, ई.एम.डी. नोडल डॉ. जितेंद्र पुरोहित, और ट्रॉमा सेंटर सी.एम.ओ. डॉ. एल.के. कपिल ने समाज के इस योगदान की सराहना की। इस अवसर पर, खत्री मोदी समाज के भामाशाह प्रेरक श्योदन सिंह, दिनेश मोदी और अशोक खेमानी ने रोगियों की सेवा के प्रति समाज की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



