खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- वेटलिफ्टिंग में दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन, राजस्थान कर रहा शानदार मेजबानी


बीकानेर, 26 नवंबर । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के दूसरे दिन बुधवार को वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। विभिन्न भार-वर्गों में हुए मुकाबलों ने प्रतियोगिता के स्तर को और ऊँचा किया। इस दौरान, माध्यमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (खेल) राम सिंह मीणा और श्याम पंचारिया बतौर अतिथि मौजूद रहे। पंचारिया ने सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने का आह्वान किया और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की शानदार मेजबानी की सराहना की।
बुधवार की वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं के प्रमुख परिणाम
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में पुणे और पंजाब के खिलाड़ियों ने वर्चस्व दिखाया।



- पुरुष 65 किलोग्राम वर्ग: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के संजय काशीनाथ लोखंडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- पुरुष 71 किलोग्राम वर्ग: गुरु काशी विश्वविद्यालय के आर. एस. तरुण शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
- महिला 58 किलोग्राम वर्ग: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब की रीमा भोई ने प्रथम स्थान (स्वर्ण) प्राप्त किया। वहीं, आदामास यूनिवर्सिटी की राज्यश्री बिस्वास ने द्वितीय और पटलीपुत्र विश्वविद्यालय की खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समन्वय और आभार
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास के समन्वय में इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजन स्थल का समन्वय श्री कबड्डी कोच शशि शर्मा ने किया। खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और खेल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।











