लेक्चरर ने बेटी के साथ खुद को आग लगाई, दोनों की दर्दनाक मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप



जोधपुर, 23 अगस्त। जोधपुर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला लेक्चरर ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाड़ा की ढाणी काकेलाव गांव की है।
घटना का विवरण
फिटकासनी गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत संजू बिश्नोई (32) ने शुक्रवार (22 अगस्त) को अपनी बेटी यशस्वी (3) के साथ घर को अंदर से बंद कर लिया। संजू ने एक ही कुर्सी पर बैठकर दोनों पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। आग लगने के बाद दोनों फर्श पर गिर गईं। बेटी यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी संजू ने शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया।




दहेज प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता ओमाराम ने संजू के पति दिलीप बिश्नोई, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि संजू की शादी 10 साल पहले हुई थी और वे लगातार ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान थीं।


पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच एसीपी स्तर पर की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। माँ-बेटी का शनिवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।