बीकानेर SBI ट्रेनिंग सेंटर में जीवन प्रमाण पत्र शिविर, Face Authentication तकनीक पर रहा फोकस


बीकानेर , 8 नवम्बर। पेंशन व पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoP&PW), भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 के अंतर्गत बीकानेर में एसबीआई के ट्रेनिंग सेंटर, जयपुर रोड पर 7 नवंबर 2025 को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रेलवे, आयकर, बीएसएनएल, मिलिट्री व पैरा मिलिट्री फोर्सेज सहित सभी विभाग के पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पेंशनभोगियों को बायोमेट्रिक उपकरणों पर निर्भरता से मुक्ति दिलाना है, साथ ही उन्हें स्मार्ट फोन द्वारा घर बैठे DLC बनाने की सुविधा से अवगत कराना है।



यह राष्ट्रव्यापी अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका केंद्र बिंदु आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण प्रौद्योगिकी (ADHAAR Based Face Authentication Technology) है। बीकानेर के सह-संयोजक आर के शर्मा ने बताया कि पेंशन विभाग की अवर सचिव श्रीमती मधु मनकोटिया इन शिविरों में भाग लेंगी और फेस ऑथेंटिकेशन व डोर-एंड-स्टेप सुविधाओं का लाभ उठाने वाले पेंशनभोगियों से संवाद करेंगी। शिविर के सफल आयोजन के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसमें एसबीआई के एजीएम मनीष कुमार गुप्ता, पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज जीनगर, पूसाराम चौधरी (मुख्य समन्वयक), हरि सिंह और जी एल तनेजा को सह-समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।











