मूंधड़ा परिवार के सहयोग से ‘अपना घर वृद्धाश्रम’ को लाइफ सेविंग एम्बुलेंस भेंट


बीकानेर, 12 दिसंबर। बीकानेर के प्रसिद्ध भामाशाह मूंधड़ा परिवार ने रोटरी क्लब की प्रेरणा से सामाजिक सरोकार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। परिवार के सदस्य विजय मोहन मूंधड़ा ने अपनी मातृभूमि बीकानेर में संचालित अपना घर वृद्धाश्रम में निवास करने वाले 250 “प्रभुजी” (आश्रितों) की आपातकालीन सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए एक लाइफ सेविंग इक्विपमेंट से सुसज्जित एम्बुलेंस भेंट की है।



रोटरी और विलोवुड लिमिटेड का सहयोग



रोटरी क्लब अध्यक्ष दीन दयाल व्यास ने बताया कि बीकानेर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी हरिमोहन मूंधड़ा और शशिमोहन मूंधड़ा के संपर्क और प्रयास से यह एम्बुलेंस विलोवुड लिमिटेड, कलकत्ता द्वारा प्रदान की गई है।
सुपुर्दगी: प्रकल्प समन्वयक रोटेरियन किशन मूंधड़ा ने बताया कि एम्बुलेंस को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के 5 सदस्यीय अमेरिकी दल के सदस्यों, तथा पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी और प्रांतपाल निर्वाचित मनीष तापड़िया के कर कमलों द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अशोक मुन्धड़ा एवं उनकी टीम को सुपुर्द किया गया।
एम्बुलेंस की विशेषताएँ
रोटरी क्लब सचिव आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इस एम्बुलेंस में सभी तरह के लाइफ सेविंग एक्यूपमेंट लगे हुए हैं। विलोवुड लिमिटेड द्वारा इस साल के मध्य में भी प्रभुजी की टेस्टिंग हेतु ऑटोमेटिक मशीनें प्रदान की गई थीं। रोटरी परिवार सर्वसमाज के हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों में सदैव अग्रणी रहता है।
इस अवसर पर अपना घर परिवार से नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, रमेश राठी तथा रोटरी परिवार से किशोर सिंह राजपुरोहित, तरुण मोहता, दीपक बंसल, आनंद पेडिवाल, डॉ. एम.सी. दाधीच सहित शहर के अनेक गणमान्यजन और रोटेरियन साथी उपस्थित थे।








