नवरात्रि पर 2151 कन्याओं का पूजन और भोजन करवाएगी मां करणी सेवा समिति

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर , 15 सितम्बर। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर, माँ करणी सेवा समिति, नत्थूसर बास, बीकानेर एक भव्य आयोजन करने जा रही है। समिति हर साल की तरह इस बार भी 2151 कन्याओं का पूजन और भोजन करवाएगी। यह कार्यक्रम नत्थूसर बास में स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य और इतिहास
समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला ने बताया कि यह आयोजन 2017 से लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बीकानेर शहर की छोटी कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर उनका सम्मान करना और उन्हें भोजन कराना है। आयोजन में शामिल होने वाली कन्याओं के लिए समिति द्वारा वाहन की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

समिति की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें अध्यक्ष राकेश सांखला, उपाध्यक्ष विकास भाटी, कोषाध्यक्ष राम कुमार सांखला, व्यवस्थापक दिनेश प्रजापत, संयोजक नंद किशोर गहलोत, सचिव नवल सांखला, महासचिव जयदीप सांखला, महामंत्री नागेश सांखला, मीडिया प्रभारी पुनीत सांखला, मंत्री राज कुमार सांखला और संरक्षक अभिजीत पंवार शामिल हैं। समिति ने शहर के सभी लोगों से इस धार्मिक और सामाजिक सेवा के महापर्व में शामिल होकर पुण्य कमाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *