बीकानेर में बाल मजदूरी पर बड़ी कार्रवाई: पापड़ फैक्ट्री में बालश्रम, संचालक पर FIR दर्ज


बीकानेर, 22 नवंबर । बीकानेर के बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्रीराम पापड़स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बाल मजदूरी का गंभीर मामला सामने आया है। बीछवाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाल मजदूर को मुक्त कराया और फैक्ट्री संचालक रमेश सिंघी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कैमरे में रिकॉर्ड हुए सबूत
बीछवाल पुलिस की मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ द्वारा फैक्ट्री में चैकिंग की गई, जहाँ पैकेजिंग और मैनुफैक्चरिंग सेक्शन में एक बालक भारी मशीनों से फूड पैकेजिंग का काम करते हुए मिला। कांस्टेबल रामनिवास ने सरकारी कैमरे से बालश्रम की रिकॉर्डिंग की, जिसे जाँच में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।



बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला
फैक्ट्री संचालक रमेश सिंघी के खिलाफ बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम 1986, जेजे एक्ट 2015, और बीएनएस 146 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जाँच एसआई मंजीत कौर को सौंपी गई है। यह कार्रवाई पुलिस की मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ द्वारा की गई है, जो अपने क्षेत्र में बालश्रम का पता लगाकर कार्रवाई करती है।











