सामूहिक महालक्ष्मी पूजन रविवार को



गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर ने ‘आत्म परमात्मा के शासन के प्रति समर्पण’ रखने का दिया संदेश




बीकानेर, 18 अक्टूबर। खरतरगच्छ समुदाय द्वारा रविवार को शिव वैली के कला मंदिर परिसर में सामूहिक श्री महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जाएगा। यह पूजन सुबह सात बजे से गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर और साध्वीश्री दीपमाला, शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में होगा।



आयोजन और लाभार्थी: खरतरगच्छ युवा परिषद, महिला परिषद की बीकानेर इकाई, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट और ज्ञान वाटिका के संयुक्त तत्वावधान में यह पूजन हो रहा है। इसके लाभार्थी श्रीमती हुलासी देवी, पुखराज, ललित, नरेन्द्र व वीरेन्द्र पुगलिया परिवार हैं।
पूजन के नियम: खरतरगच्छ युवा परिषद के स्थानीय अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि पूजन में शामिल होने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं को पूजा वस्त्रों में सुबह पौने सात बजे तक पहुँचना आवश्यक है। पूजन के बाद वस्त्र परिवर्तन की व्यवस्था है और सभी को पूजन सामग्री भेंट की जाएगी।
गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा. ने शनिवार को अपने प्रवचन में कहा कि परमात्मा की पूजा, अर्चना व भक्ति अनन्य भाव से करनी चाहिए। धर्म साधना तब तक अच्छी नहीं लगती जब तक आत्म परमात्मा के शासन के प्रति समर्पण न हो।
सभी पंथों का सम्मान: उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के सभी पंथ व समुदाय के साधु-साध्वी, जिनालय व दादाबाड़ियों को पूर्ण सम्मान देना चाहिए। उन्होंने दर्शन-वंदन और सम्मान करने का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान महावीर के आदर्शों को मानने वाला कोई भी व्यक्ति पराया नहीं है।
आगामी कार्यक्रम: रविवार को सुगनजी महाराज के उपासरे में नियमित प्रवचन न होकर महालक्ष्मी पूजन स्थल पर होगा। भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस पर जप-तप मंगलवार को होगा। बुधवार को सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह छह बजे गौतम रास का वांचन किया जाएगा तथा डागों के महावीरजी मंदिर में निर्वाण का लड्डू चढ़ाया जाएगा।

