मेधावी राजपूत छात्र-छात्राओं के लिए मेरिट पुरस्कार समारोह



बीकानेर, 25 अगस्त। अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति द्वारा 17वां राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र-छात्रा मेरिट पुरस्कार समारोह-2025 का आयोजन 2 नवंबर को दिल्ली के महाराणा प्रताप भवन में किया जाएगा।
समिति के राजस्थान प्रभारी, मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।




चयनित विद्यार्थियों को समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर ही नकद राशि, मेडल और मेरिट प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। समिति द्वारा चयनित छात्रों को उनके निवास स्थान से दिल्ली तक का रेल यात्रा का किराया (द्वितीय साधारण शयनयान) भी दिया जाएगा। इसके अलावा, समारोह के दिन ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी समिति करेगी। जो छात्र-छात्राएँ आवेदन करना चाहते हैं, वे 9782929333 पर संपर्क कर सकते हैं।

