विधायक जेठानंद व्यास ने श्रीरामसर गेट से सुजानदेसर सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास



बीकानेर, 18 अक्टूबर। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शनिवार को श्रीरामसर गेट से सुजानदेसर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
लागत और घोषणा: यह सड़क मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में बन रही है। इस निर्माण कार्य पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।




विकास को प्राथमिकता: शिलान्यास के अवसर पर श्री व्यास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है, जिनमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।



अतिरिक्त बजट की मांग: विधायक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है और पूर्व स्वीकृत कार्यों के अलावा अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है।
दीपावली पर फोकस: उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के अवसर पर शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर प्रेम गहलोत, मुरली पंवार, मुकेश पंवार, चंद्र प्रकाश गहलोत, कुलवंत सिंह, तुलछाराम पंवार, हीरालाल सेवग, ओमप्रकाश चौहान, केदार दास रामावत, रामलाल पंवार, कन्हैया लाल सोलंकी, नंद किशोर गहलोत, मूलचंद पंवार, मुरलीधर पड़िहार, लाल चंद पडिहार, छगन लाल पड़िहार और मुकेश सैन सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

