विधायक सिद्धि कुमारी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में किया पौधारोपण, प्रकृति संरक्षण पर दिया जोर



बीकानेर, 6 अगस्त। बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बुधवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा कुल 101 पौधे लगाए गए।
पौधारोपण के साथ संरक्षण का संकल्प आवश्यक
इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने प्रकृति संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ जैसे अभियान प्रकृति संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिखा रहे हैं।




कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस पौधारोपण कार्यक्रम में एसबीआई प्रबंधक कोमल माली, स्कूल प्रधानाचार्य चंदन सोलंकी, विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य, आईजीएनपी अभियंता सुनील कस्वां और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। छात्रों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने पौधों को अपने परिवार के सदस्य के रूप में संरक्षित करने की शपथ ली और पौधों पर रक्षा सूत्र भी बांधे, जो उनके संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विधायक सिद्धि कुमारी ने विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया और स्कूल भवन के मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए सहमति जताई। विद्यालय के गणेश चौधरी और मदन कस्वां ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिए। अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

