सांसद साइबर फ्रॉड का शिकार हुए , SBI खाते से फर्जी KYC के जरिए उड़ाए गए 55 लाख रुपये


कोलकाता , 8 नवम्बर। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और चार बार के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी कोलकाता में एक बड़े ऑनलाइन वित्तीय घोटाले का शिकार हो गए हैं। धोखेबाजों ने उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाते में सेंध लगाकर करीब 55 लाख रुपये उड़ा लिए। यह खाता 2001 से 2006 के बीच खोला गया था जब वह आसनसोल (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। जांच में पता चला है कि धोखेबाजों ने फर्जी पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जिसमें सांसद की फोटो और मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया था, ताकि उनके पुराने, निष्क्रिय पड़े खाते का KYC अपडेट किया जा सके। इस धोखाधड़ी को 28 अक्टूबर 2025 को अंजाम दिया गया, जिसमें पहले ₹55 लाख को सांसद के व्यक्तिगत खाते से इस निष्क्रिय खाते में ट्रांसफर किया गया और फिर पूरी राशि को ऑनलाइन डेबिट कर लिया गया।



इस मामले में एसबीआई की हाईकोर्ट ब्रांच ने कोलकाता पुलिस की साइबरक्राइम इकाई में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक की ओर से हुई संभावित चूक की भी पड़ताल कर रही है और जल्द ही सांसद बनर्जी का बयान दर्ज करेगी तथा सभी लेन-देन के रिकॉर्ड खंगालेगी। वहीं, इस घटना पर सांसद के करीबी टीएमसी नेता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी और उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, सांसद बनर्जी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “बैंक में रखो तो साइबर क्रिमिनल ले जाते हैं, घर में रखो तो नरेंद्र मोदी ले जाते हैं।”











