नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसायटी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण; शिक्षा पर खर्च होगा बजट का 80 प्रतिशत


बीकानेर, 19 जनवरी । क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसायटी बीकानेर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज ‘हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट’ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का संकल्प दोहराया।


शिक्षा और समाज सेवा ही प्राथमिकता: मोहम्मद हारून राठौड़
सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद हारून राठौड़ ने अपने संबोधन में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में सोसायटी अपने कुल बजट का 80 प्रतिशत हिस्सा केवल शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेगी। उन्होंने जोर दिया कि समाज की प्रगति का एकमात्र रास्ता उच्च शिक्षा है। साथ ही, चिकित्सा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।


प्रतिभाओं का सम्मान: चार नीट उत्तीर्ण छात्राओं को ‘समाज रत्न’
समारोह का मुख्य आकर्षण बीकानेर की उन चार होनहार छात्राओं का सम्मान रहा, जिन्होंने हाल ही में नीट (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल के क्षेत्र में कदम रखा है। इन छात्राओं को “क़ौम नागौरी तेलियान समाज रत्न पुरस्कार” से नवाजा गया। प्रत्येक छात्रा को 11,000 रुपये का चेक, शॉल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवियों का अभिनंदन
समारोह में संस्था के संस्थापक डॉ. सैयद वली मोहम्मद और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद सलीम का शॉल, साफ़ा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आर.ए.एस अधिकारी अज़ीज़ुल हसन ग़ौरी और कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट सैयद अनवर अली ने कहा कि नागौरी तेलियान समाज शैक्षणिक और सामाजिक रूप से लगातार तरक्की कर रहा है, जो गर्व का विषय है।
आध्यात्मिक शुरुआत और आभार
कार्यक्रम का आगाज़ हाफ़िज़ शाहिद अली द्वारा ‘तिलावत-ए-कलाम पाक’ से किया गया। वली मोहम्मद गौरी ने हम्द पेश की और शकील ग़ौरी ने नज़्म के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कोषाध्यक्ष हाजी हसन ख़िलजी ने संस्था के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सचिव क़ासिम बीकानेरी और मीडिया प्रभारी सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के सदस्यों ने भी अपनी दुआओं से नई टीम को नवाज़ा। अंत में संयोजक महमूद अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।






