इंडियन यूथ पावर ने मनाई संजय गांधी की जयंती, अर्पित की श्रद्धांजलि


बीकानेर, 14 दिसंबर। इंडियन यूथ पावर के प्रदेश महासचिव प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में आज पवन पूरी स्थित संगठन के कार्यालय में पूर्व राजनेता संजय गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



संजय गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान



इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संजय गांधी जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
पवनपुरी से जुड़ा किस्सा
शर्मा ने वह किस्सा याद करते हुए बताया, “हमें याद है जब संजय गांधी जी अपने इस पार्क का उद्घाटन करने पवनपुरी आए थे।
संजय गांधी का परिचय
उन्होंने जानकारी दी कि संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर, 1946 को हुआ था। वे अपनी माँ इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाते थे और आपातकाल (1975-77) के दौरान सरकार पर उनका गहरा प्रभाव था। शर्मा ने उन्हें एक उदारवादी और सच्चे नेता बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
निधन: संजय गांधी का निधन 23 जून, 1980 को नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक हवाई दुर्घटना में हो गया था।इस अवसर पर अब्दुल रहमान लोदरा ने भी संजय गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अकबर जोईया, पवन, निलेश पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।








