देशनोक रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी नई सुविधाएँ, कुछ के लिए करना होगा भुगतान



बीकानेर/देशनोक, 6 अगस्त। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों के लिए स्टेशन को और अधिक सुविधाजनक बनाना है, बल्कि गैर-किराया राजस्व (NFR) को बढ़ाने के लिए विभिन्न वाणिज्यिक अनुबंधों के माध्यम से नए राजस्व स्रोत भी उत्पन्न करना है।
वाणिज्यिक अनुबंधों के माध्यम से राजस्व वृद्धि
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वाणिज्य विभाग ने कई सुविधाओं से युक्त एक एकीकृत वाणिज्यिक अनुबंध तैयार किया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि इन सुविधाओं को एक ही लॉट (एकल अनुबंध) के रूप में ई-नीलामी के माध्यम से दिया जाएगा। यह ई-नीलामी प्रक्रिया 14 अगस्त, 2025 को IREPS पोर्टल पर आयोजित होगी।




देशनोक स्टेशन पर मिलने वाली प्रस्तावित सुविधाएँ
जिन सुविधाओं के लिए वाणिज्यिक अनुबंध किए जाएंगे, उनमें शामिल हैं:


- वाणिज्यिक स्थान (प्रतीक्षालय और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में), पार्किंग (मिश्रित उपयोग) पे एंड यूज़ शौचालय,एग्जीक्यूटिव लाउंज (पश्चिम रेलवे मॉडल पर आधारित),विज्ञापन (आउटडोर – OOH), डिजिटल डिस्प्ले सूचना प्रणाली (DDIS – 32 इंच की कुल 3 स्क्रीन), प्रतीक्षालय संचालन,डिजिटल लॉकर सुविधा,रिटायरिंग रूम (एसी और नॉन-एसी दोनों),डॉरमेट्री (एसी),पूजा सामग्री कियोस्क,विज्ञापन (RDN-ND श्रेणी),प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन (PBCM), यह पहल देशनोक स्टेशन को एक आधुनिक केंद्र में बदलने के साथ-साथ रेलवे के लिए अतिरिक्त राजस्व भी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रियों को उच्च-स्तरीय सेवाएँ मिल सकेंगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पक्ष www.ireps.gov.in पर जा सकते हैं।