धर्मेंद्र की सेहत पर नई अपडेट: सुपरस्टार अस्पताल में भर्ती, वेंटिलेटर की अफवाहें खारिज


वेंटिलेटर की अफवाहें झूठी, ‘ही-मैन’ की हालत में सुधार; टीम ने ब्रीच कैंडी अस्पताल से जारी किया बयान



बीकानेर \ मुंबई, 10 नवंबर। बीकानेर के एक बार सासंद रहे व बॉलीवुड के दिग्गज और चहेते अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जिसने उनके चाहने वालों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया।



टीम ने किया अफवाहों का खंडन
अभिनेता की टीम ने तत्काल जानकारी देते हुए राहत की खबर दी है और वेंटिलेटर पर होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। टीम ने जारी बयान में कहा कि धर्मेंद्र अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है।” खबर है कि उनका परिवार उनके पास मौजूद है। टीम ने फैंस और मीडिया से अपील की है कि अभिनेता को जल्द स्वस्थ होने के लिए इस समय शांत माहौल और आराम की जरूरत है, साथ ही इस नाजुक समय में गोपनीयता बनाए रखने की भी अपील की गई है।
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे
“बॉलीवुड के ही-मैन” कहे जाने वाले धर्मेंद्र का छह दशकों से अधिक लंबा करियर रहा है, जिसमें उन्होंने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, और ‘धरम वीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके प्रसिद्ध डायलॉग्स— “इलाका कुत्तों का होता है”, “बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना”, और “चुन-चुन के मारूंगा”— आज भी खूब दोहराए जाते हैं, जो भारतीय सिनेमा पर उनके स्थायी प्रभाव को दर्शाते हैं। फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं।
धर्मेंद्र अब तक 306 फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मानते हैं कि उम्र महज एक नंबर है। अपने शानदार फिल्मी करियर में, धर्मेंद्र अब तक 306 फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं, जहाँ उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर रोमांटिक और हास्य किरदार तक सफलतापूर्वक निभाए हैं। धर्मेंद्र अक्सर इस बात पर जोर देते हैं कि भारतीय सिनेमा में अभिनेताओं को जल्दी ही ‘बुजुर्ग’ मान लिया जाता है, जबकि हॉलीवुड में स्थिति अलग है। इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि “हिंदुस्तान में एक्टर को 60 वर्ष की उम्र में बुड्ढा कर दिया जाता है। हॉलीवुड में 60-65 साल का एक्टर लव स्टोरी करता है।” प्रसिद्ध प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के.सी. बोकाडिया ने धर्मेंद्र के साथ अपने तालमेल को याद करते हुए बताया, “धरम जी के साथ हमारा आपस में तालमेल इतना सही था कि अगर दो दिन पहले भी उनको शूटिंग के लिए अप्रोच करूं तो कभी भी लेन-देन की बात नहीं करते थे। उनके साथ आज भी बहुत अच्छे रिश्ते हैं।”








