बीकानेर में स्कूलों में फिलहाल नहीं होगा सर्दी का अवकाश, यथावत समय पर लगेंगी कक्षाएं


बीकानेर, 5 जनवरी। बीकानेर में कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए शिक्षा विभाग से महत्वपूर्ण खबर आई है। जिले में फिलहाल स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा नहीं की जाएगी। सोमवार को प्रशासन और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के बीच हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को नियमित समय पर ही संचालित किया जाए।


शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि न्यूनतम तापमान में अभी तक वैसी गिरावट दर्ज नहीं की गई है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। इसके साथ ही, इस बार शैक्षणिक सत्र जल्दी शुरू होने के बावजूद कई स्कूलों में पाठ्यक्रम (कोर्स) अभी भी अधूरा है, जिसे समय पर पूरा करना विभाग की प्राथमिकता है।


तापमान सामान्य होने से टला फैसला
पिछले 10 दिनों के मौसम विश्लेषण के अनुसार, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। दिन के समय खिली धूप और शीतलहर के अभाव के कारण प्रशासन ने माना है कि स्थितियां फिलहाल सामान्य हैं।
पढ़ाई का दबाव और आगामी योजना
जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण ने बताया, “सर्दी की छुट्टियों को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हमारा ध्यान विद्यार्थियों की पढ़ाई और कोर्स पूरा करने पर है। हालांकि, हम मौसम विभाग के संपर्क में हैं और तापमान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।”
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आने वाले दिनों में पारा अचानक गिरता है या शीतलहर का प्रकोप बढ़ता है, तो छात्रहित में समय परिवर्तन या अवकाश को लेकर तत्काल निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।








