राजस्थान में ‘ऑपरेशन प्रहार”, दो दिन में 2903 बदमाश गिरफ्तार, 15 हजार ठिकानों पर छापे

shreecreates

जयपुर, 29 जुलाई। राजस्थान पुलिस ने 26 और 27 जुलाई को ‘ऑपरेशन प्रहार’ नामक एक दो दिवसीय ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चलाया, जिसके तहत प्रदेशभर में 2,903 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल्स के 15,000 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई, जो राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभियान की तैयारी और क्रियान्वयन- एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि इस राज्य स्तरीय अभियान को शुरू करने से पहले सभी जिलों और रेंजों द्वारा गहनता से तैयारी की गई थी। ऑपरेशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रेंज आईजी, जयपुर और जोधपुर कमिश्नर स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद रहे, जबकि पुलिस अधीक्षकों और डीसीपी ने फील्ड में रहकर समन्वय स्थापित किया। ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत, 3,104 पुलिस टीमों में कुल 13,164 पुलिसकर्मियों ने 26-27 जुलाई को ताबड़तोड़ छापे मारे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

गिरफ्तारियों का ब्यौरा
ऑपरेशन में 417 कुख्यात क्रिमिनल को गंभीर अपराधों जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट और डकैती आदि में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। इनके साथ ही, 1,688 स्थायी वारंटियों/उद्घोषित अपराधियों और 39 इनामी बदमाशों को भी पकड़ा गया। सामान्य प्रकरणों में वांछित 759 बदमाशों को भी इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर, दो दिवसीय ‘ऑपरेशन प्रहार’ में 2,903 बदमाशों को अरेस्ट किया गया।

pop ronak

रेंज-वार प्रदर्शन
जयपुर रेंज ने सर्वाधिक 4,056 स्थानों पर दबिश देकर 916 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 79 गंभीर अपराधी, 579 वारंटी, 20 इनामी और 238 सामान्य अपराधी शामिल थे। उदयपुर रेंज दूसरे स्थान पर रही, जिसने 85 गंभीर अपराधियों, 339 वारंटियों, 139 सामान्य आरोपियों सहित कुल 554 बदमाशों को पकड़ा। अजमेर पुलिस तीसरे स्थान पर रही, जिसने जघन्य अपराधों में वांछित 48 आरोपियों, 329 वारंटियों, 2 इनामी और सामान्य प्रकरणों में वांछित 122 सहित कुल 501 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

अन्य रेंजों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

  • भरतपुर रेंज: 82 गंभीर अपराधी, 39 वारंटी, 6 इनामी और 57 सामान्य आरोपी।
  • बीकानेर रेंज: 62 गंभीर अपराधी, 56 वारंटी, 1 इनामी और 13 सामान्य आरोपी।
  • जोधपुर रेंज: 61 गंभीर अपराधी, 282 वारंटी, 4 इनामी और 97 सामान्य आरोपी।
  • कोटा रेंज: 59 वारंटी, 5 इनामी और 87 सामान्य अपराधों में वांछित आरोपी।
  • इस विशेष मुहिम में जोधपुर आयुक्तालय ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई, जिसके तहत 24 वारंटियों और सामान्य प्रकरणों में वांछित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *