नागौरी तेलियान समाज की 120 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान



बीकानेर, 28 सितंबर। नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट में एक भव्य जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के मकबूल खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर जिले और आस-पास के गाँवों से आई 120 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वे विद्यार्थी शामिल थे जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए, साथ ही इस वर्ष सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले युवा, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी पाने वाले, और नेशनल व राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे। समिति सदस्य सैय्यद आफताब ने बताया कि इन सभी प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त निदेशक अजीजुल हसन गोरी मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता सैय्यद अनवर अली एडवोकेट ने की। अतिथिगण में पूर्व उप महापौर हारून राठौड़, एसोसिएट प्रोफेसर बरकत राठौड़, और प्रिंसिपल माध्यमिक शिक्षा मो. मूसा राठौड़ उपस्थित थे। तमाम वक्ताओं ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया और युवाओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन कासिम बीकानेरी ने किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक हाजी सैय्यद इरफान अली सहित अमीर वली मोहम्मद गौरी रजवी और समाज के कई युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




