जैन संस्कार विधि द्वारा तप अनुष्ठान संपूर्ती संस्कार-तेयुप चेन्नई



जैन संस्कार विधि से तप अनुष्ठान संपूर्ति: बेला सेठिया ने पूरी की 8 दिन की तपस्या




चेन्नई , 5 सितंबर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार, तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई ने श्रीमती बेला सेठिया की 8 दिन की तपस्या के तप अनुष्ठान संपूर्ति का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि के अनुसार संपन्न कराया। यह कार्यक्रम शुक्रवार, 4 सितंबर 2025 को उनके निवास स्थान पर परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। श्रीडूंगरगढ़ निवासी चेन्नई प्रवासी श्रीमती बेला सेठिया, जो संतोष सेठिया की धर्मपत्नी हैं, ने इस धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। संस्कारक पदमचंद आँचलिया और रोशन बोथरा ने इस अवसर पर त्याग और संकल्प की क्रियाएं करवाईं।


तेयुप चेन्नई ने तपस्या की अनुमोदना करते हुए सेठिया परिवार के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। परिवार के सदस्यों ने अभातेयूप द्वारा शुरू किए गए इस उपक्रम की सराहना की और सभी संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। परिषद की ओर से परिवार को मंगल भावना यंत्र भी भेंट किया गया।
इस दौरान मदनलाल सेठिया, कांता सेठिया, कोचीन सभा के अध्यक्ष गौतम डोशी, कोचीन महिला मंडल की अध्यक्ष सपना डोशी, इरोड महिला मंडल की मंत्री कविता सिंघी, मुकेश सिंघी, उम्मेद भंडारी, मीरा भंडारी, राकेश डोशी, शशि डोशी, दीपिका नाहटा और चेन्नई समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ के साथ हुआ।