मुख्यमंत्री से मिले भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा, मेडिसिन विंग के उद्घाटन पर हुई चर्चा


- बीकानेर को जल्द मिलेगी 527 बेड की सौगात
जयपुर/बीकानेर, 14 जनवरी । बीकानेर संभाग के चिकित्सा इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पीबीएम अस्पताल परिसर में श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित भव्य मेडिसिन विंग के लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा और राजसिको के पूर्व चेयरमैन मेघराज लोहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की और उद्घाटन का समय तय करने को लेकर विस्तृत वार्ता की।


मुख्यमंत्री ने की भामाशाहों के समर्पण की सराहना
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं और 527 बेड की क्षमता के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए इस अनुकरणीय योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने भामाशाहों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही समय निकालकर इस मेडिसिन विंग का उद्घाटन करने बीकानेर पधारेंगे, ताकि क्षेत्र के रोगियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो सके।


100 करोड़ का प्रोजेक्ट: समाज का धन समाज को अर्पण
ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह विंग पूरी तरह बनकर तैयार है। ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रस्ट की मंशा है कि इस विश्वस्तरीय सुविधा का लाभ संभाग के जरूरतमंदों को शीघ्र मिले।
राजसिको के पूर्व चेयरमैन मेघराज लोहिया ने इस अवसर पर कहा कि मूंधड़ा ट्रस्ट हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सक्रिय रहा है। ट्रस्ट का मूल मंत्र “समाज से उपार्जित धन को पुन: समाज को लौटाना” है, और यह मेडिसिन विंग इसी सेवा भाव का जीवंत प्रमाण है।
मेडिसिन विंग की प्रमुख विशेषताएं:
क्षमता: 527 बेड का विशाल अस्पताल भवन।
सुविधाएं: आधुनिक चिकित्सा उपकरण, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्च मानक।
प्रभाव: बीकानेर संभाग के साथ-साथ पड़ोसी जिलों और पंजाब-हरियाणा के मरीजों को भी मिलेगा फायदा।








