गंगाशहर के पीयूष लूणीया को अभातेयुप में ATDC का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त, तेरापंथ समाज में हर्ष का माहौल


गंगाशहर, 2 नवंबर। गंगाशहर के पीयूष लूणीया को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) में ATDC का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। लूणीया तेरापंथी सभा के सहमंत्री, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य और तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) गंगाशहर के पूर्व अध्यक्ष हैं। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय दायित्व मिलने पर पूरे गंगाशहर जैन तेरापंथ समाज में हर्ष और गर्व की लहर है।



इस अवसर पर, उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने इसे “पूरे नगर के लिए गौरव की बात” बताया और लूणीया को प्रेरणा दी कि वे आत्मचिंतन करके दायित्व ग्रहण करें ताकि व्यक्ति, परिवार, व्यापार और समाज सबका कल्याण हो सके। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नवरतन बोथरा ने सहमंत्री के रूप में लूणीया के महत्व को बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। तेयुप गंगाशहर अध्यक्ष और अभातेयुप सदस्य ललित राखेचा ने इसे अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान विशेष गौरव की बात बताया और लूणीया के लिए संघ और संघपति की निरंतर सेवा की शुभेच्छा व्यक्त की। लूणीया को तेरापंथ सभा अध्यक्ष नवरतन बोथरा, उपाध्यक्ष पवन छाजेड़ और तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने पताका पहनाकर अभिनंदन किया। पियूष ने जैन लूणकरण छाजेड़ व अमरचन्द सोनी से शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्राप्त किया। तेरापंथी सभा की टीम ने पीयूष के चयन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।



पीयूष लूणीया ने बताया की इस वर्ष देश भर में 80 ATDC ( आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर ) खोलने का लक्ष्य अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन माण्डोत ने तय किये हैं। उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।








