लोहिया महाविद्यालय में किया पौधरोपण


चूरू, 15 जुलाई। ‘एक पेड़— मां के नाम’ अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्रावास परिसर में महाविद्यालय स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय व लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझें तथा उनका समुचित निष्ठा से निर्वहन करें। मानवीय अस्तित्व के लिए आवश्यक है कि प्रकृति व पर्यावरणीय संसाधनों का संरक्षण किया जाए।




इस दौरान महाविद्यालय के प्रो अरविंद शर्मा, कृषि महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो रविंद्र कुमार बुडानिया, प्रो डॉ मूलचंद, संजय बहल, डॉ लालचंद चाहर, बुधकुमार वर्मा, भंवरलाल वर्मा व गौरीशंकर आदि मौजूद रहे।

