पीएम ओमान में, राहुल जर्मनी में, दिल्ली प्रदूषण में’: जहरीली हवा पर केजरीवाल का तीखा तंज


नई दिल्ली, 20 दिसंबर। दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण के संकट के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और विपक्ष दोनों को आड़े हाथों लिया है। केजरीवाल ने देश की राजधानी में छाई धुंध और खराब होती हवा के लिए शीर्ष नेतृत्व की ‘अनुपस्थिति’ को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि जब दिल्ली की जनता सांस लेने के लिए संघर्ष कर रही है, तब देश के प्रमुख नेता विदेश दौरों में व्यस्त हैं।


सोशल मीडिया पर एक लाइन का प्रहार
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक संक्षिप्त लेकिन चुटीला पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ओमान में, विपक्ष के नेता जर्मनी में, देश की राजधानी प्रदूषण में।” इस एक पंक्ति के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दोनों पर निशाना साधा। केजरीवाल का इशारा इस ओर था कि दिल्ली की गंभीर स्थिति पर ध्यान देने के बजाय देश का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को प्राथमिकता दे रहा है।


दिल्ली की हवा हुई ‘बहुत खराब’
केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों ने दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 361 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शहादरा और आनंद विहार जैसे इलाकों में स्थिति और भी भयावह है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्तर फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों और बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
विदेश दौरे पर मोदी और राहुल
वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों (जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान) के आधिकारिक दौरे के अंतिम चरण के तहत मस्कट (ओमान) में हैं, जहाँ भारत और ओमान के बीच महत्वपूर्ण व्यापारिक समझौते होने हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं, जहाँ वे बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने और पार्टी की विचारधारा को वैश्विक स्तर पर साझा करने के लिए गए हुए हैं। केजरीवाल के इस बयान ने अब दिल्ली के प्रदूषण पर राजनीतिक जवाबदेही की नई बहस छेड़ दी है।








