इंदौर से बीकानेर आ रही स्लीपर बस में ‘मौत’ का सामान !


- 4 देसी पिस्टल और 33 जिंदा कारतूस बरामद, 3 आरोपी फरार
- गंगानगर बाईपास रोड पर हुई पुलिस की कार्रवाई; आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर मिला था गुप्त सूचना
बीकानेर, 2 नवंबर। एक ओर जहाँ राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल चल रही है, वहीं बीकानेर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई है। इंदौर से बीकानेर आ रही एक स्लीपर बस से हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज हेमन्त शर्मा के निर्देश पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर, बीछवाल थाना पुलिस ने गंगानगर बाईपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के पास बस की घेराबंदी कर उसे रोका।



थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान बस की सीटों के नीचे छिपाकर रखे गए 4 देसी पिस्टल और 33 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही हथियार लाने वाले आरोपी नोखा में बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस से मिले दस्तावेजों के आधार पर मोनाराम, ओमप्रकाश और मोहनराम नामक व्यक्तियों को नामजद किया है, जो सभी बीकानेर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप किस बड़े आपराधिक नेटवर्क के लिए लाई जा रही थी। मामले की जांच थानाधिकारी नाल विकास विश्नोई को सौंपी गई है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार किस बड़े नेटवर्क के लिए लाए जा रहे थे। यह मामला इस बात का साफ संकेत है कि बीकानेर में कोई बड़ा आपराधिक खेल चल रहा था, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक लिया। अब देखना होगा कि आगे की जांच में कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं।











