पावर ग्रिड ने शिवबाड़ी स्कूल में भविष्य में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का दिया आश्वासन


बीकानेर, शिवबाड़ी, 1 नवंबर। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ‘विजिलेंस अवेयरनेस वीक’ के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवबाड़ी में एक जागरूकता अभियान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका उद्देश्य उनमें ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।




कार्यक्रम प्रभारी अमरदीप गोदारा ने बताया कि सीजीएम श्री एस.जे. लहरी और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 60 मिनट में 60 प्रश्न हल करने थे। परिणामों के अनुसार, दिव्या ने प्रथम, दुष्यंत ने द्वितीय, भारती सिंगारिया ने तृतीय तथा जेवित धवल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उर्वशी शर्मा ने इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सतर्कता और नैतिक मूल्यों की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में कॉर्पोरेशन ने सीएसआर गतिविधियों के तहत भविष्य में विद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने का भी आश्वासन दिया।











