प्रीति क्लब का वार्षिक योग-एक्यूप्रेशर शिविर शुरू



बीकानेर, 8 सितंबर। प्रीति क्लब, बीकानेर की ओर से महेश राठी और उनके परिवार के सहयोग से एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा शिविर का आज महेश राठी सदन, जस्सूसर गेट में शुभारंभ हुआ। यह शिविर स्वर्गीय दामोदरदास-श्रीमती श्रिया देवी और गणेश राठी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया है।
सेवा और स्वास्थ्य का संगम
सुबह 9:30 बजे हुए भव्य उद्घाटन समारोह में बीकानेर के विभिन्न समाजों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इनमें माहेश्वरी सदन के राधेश्याम राठी, एम.पी.एस. स्कूल के ट्रस्टी तोलाराम पेड़ीवाल और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं।




प्रीति क्लब के अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि शिविर के पहले दिन ही लोगों ने बड़ी संख्या में आकर परामर्श और उपचार का लाभ उठाया। शिविर के सचिव रघुवीर झंवर ने बताया कि यह शिविर अगले 14 दिनों तक, 21 सितंबर 2025 तक, प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर राठी परिवार के सहयोग और माहेश्वरी सदन के तत्वावधान में हर साल आयोजित किया जाता है और आने वाले दिनों में और भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। प्रीति क्लब ने बीकानेरवासियों से इस निःशुल्क सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।

