प्रेस क्लब बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिलाई कार्यकारिणी को शपथ
बीकानेर, 30 अक्टूबर 2025। बीकानेर के उद्योग संघ के सभागार में संत विमर्शानंदजी महाराज के सान्निध्य में बीकानेर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे। मेघवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सहित क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए सूचना प्रसारण में तकनीक की तेज गति को चुनौती और अवसर दोनों बताया, जिसे खुले मन से स्वीकार करने और इस संबंध में गाइडलाइन के लिए सुझाव देने की बात कही।




उन्होंने कहा कि पत्रकारों के उपयोगी सुझावों को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे और उनसे निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का आह्वान किया। मंत्री ने बीकानेर के पत्रकारों को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली तक की यात्रा और नए संसद भवन का अवलोकन करवाए जाने की भी घोषणा की।



कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और कहा कि मीडिया को पीड़ित की आवाज बनकर जन मुद्दे उठाने और निष्पक्षता बनाए रखने की अपेक्षा है।
संत विमर्शानंदजी महाराज ने पत्रकारों को संन्यासी की तरह असंग रहकर, निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए समाज को असत से सत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुदित खजांची ने कहा कि प्रेस जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करे तभी समाज बेहतर होगा।
प्रेस क्लब के महासचिव विशाल स्वामी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संगठन को पत्रकार हित में एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने कहा कि खबर व्यक्तिगत नहीं होती और समाज के हर वर्ग को यह समझना चाहिए कि हर खबर किसी के पक्ष में तो किसी के विपक्ष में होती है। वरिष्ठ पत्रकार रवि विश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेस क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, जिसमें वंदे भारत यात्रा की पहल, नए संसद भवन का अवलोकन तथा क्लब को आवंटित भूमि पर चल रहे स्टे संबंधी कार्य एवं प्लॉट से वंचित पत्रकारों को प्लॉट दिलवाने संबंधी कार्य में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाना शामिल है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी, जिसमें अध्यक्ष कुशालसिंह मेड़तिया, महासचिव विशाल स्वामी और कोषाध्यक्ष गिरीराज भादाणी शामिल हैं, ने उच्च मानक, नैतिकता, सत्य, निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की शपथ ली। मनोनीत कार्यसमिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, खेल प्रभारी और संगठन मंत्री सहित अनेक सदस्यों को दायित्व सौंपे गए हैं।








