प्रिंसिपल तबादला सूची जल्द! निदेशालय और मंत्री कार्यालय की लिस्ट पर सीएमओ की पैनी नजर


बीकानेर, 30 अक्टूबर। प्रदेशभर के सीनियर सैकंडरी स्कूलों के लिए प्रिंसिपल ट्रांसफर लिस्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है, जिसके लिए पांच सौ से ज्यादा प्रिंसिपल की लिस्ट तैयार हो चुकी है और अब मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस लिस्ट में पूर्व में जारी की गई प्रिंसिपल ट्रांसफर लिस्ट के कुछ संशोधन भी शामिल होंगे, क्योंकि चार हजार से ज्यादा प्रिंसिपल के ट्रांसफर के बाद से अब तक कोई संशोधन नहीं किया गया था।




माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट स्वयं इस संबंध में जयपुर पहुंच चुके हैं। खास बात यह है कि विधायकों की सिफारिश पर हुए पूर्व के ट्रांसफर और अब होने वाले संशोधन दोनों पर मुख्यमंत्री कार्यालय की पूरी नजर है, और शिक्षा मंत्री कार्यालय व निदेशालय से तैयार हुई लिस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने काफी कटौती की है। हालांकि, शिक्षा मंत्री कार्यालय एक हजार प्रिंसिपल को इधर-उधर करने की तैयारी में है। निदेशालय को यह लिस्ट आज-कल में जारी होने की उम्मीद है, लेकिन यह किसी कारणवश रुक भी सकती है।



प्रिंसिपल के साथ ही, मंत्रालयिक कर्मचारियों और ग्रेड सेकंड के भी तबादले होने की संभावना है, जिसके लिए ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस से टीम को जयपुर बुलाया गया है। तबादलों की इस मशक्कत पर अधिकारी मौन साधे हुए हैं, निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि सरकार जब भी आदेश देगी, तभी ट्रांसफर हो जाएंगे।








