शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति अब ऑनलाइन काउंसलिंग से होगी


निदेशक सीताराम जाट और कर्मचारी संघ के बीच बनी सहमति




बीकानेर, 24 जुलाई। शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट और शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के बीच हुई मुलाकात में यह सहमति बनी है कि डीपीसी (पदोन्नति) के बाद पदस्थापन ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा।


कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगें- प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि उन्होंने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और विस्तृत चर्चा की:
- मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वर्ष 2025-26 में की जा रही डीपीसी में पदस्थापन ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से करना।
- बीकानेर मंडल में लंबित कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर वर्ष 2024-25 की डीपीसी को जल्द पूरा करना।
- निदेशालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना।
इस वार्ता में संघ के प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित भी शामिल रहे।
मांगों पर बनी सहमति और आश्वासन
आचार्य ने बताया कि निदेशक महोदय के साथ हुई वार्ता में ऑनलाइन काउंसलिंग की मांग पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही, बीकानेर मंडल के संयुक्त निदेशक को लंबित डीपीसी हेतु तत्काल निर्देश दिए जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। मूलभूत सुविधाओं के मामले में शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी निदेशक द्वारा दिया गया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और कर्मचारियों की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।