बीकानेर कोर्ट में लोक अभियोजक रिश्वत लेते गिरफ्तार, नोट चबाने की कोशिश भी नाकाम


बीकानेर, 15 जुलाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय SC-ST कोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक अभियोजक (PP) जगदीश कुमार रैण को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 500 रुपए का नोट चबाने की कोशिश की, लेकिन ACB टीम ने मौके पर ही उसे रोक लिया।क्या है मामला?
पीड़ित रावताराम ने ACB को शिकायत दी थी कि मारपीट के एक मामले में बयान दर्ज कराने के बदले में लोक अभियोजक जगदीश कुमार ₹1000 की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की जांच में पता चला कि आरोपी पहले ही ₹500 ले चुका था और शेष ₹500 कोर्ट परिसर में देने की बात तय हुई थी। मंगलवार को जैसे ही परिवादी ने कोर्ट में ₹500 और थमाए, ACB ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।




नोट चबाने की कोशिश, हंगामा मचा
गिरफ्तारी के वक्त लोक अभियोजक ने 500 रुपए का नोट मुंह में डालकर चबाने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटा सके, लेकिन ACB अधिकारियों ने समय रहते नोट को बाहर निकलवा लिया। कोर्ट परिसर में हड़कंप
ACB की कार्रवाई के दौरान कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में वकील और लोग वहां जमा हो गए। किसी ने वीडियो भी बना लिए, जिसमें आरोपी को पुलिस के साथ ले जाते हुए देखा गया।


किसके निर्देशन में हुई कार्रवाई?
यह कार्रवाई ACB के एडिशनल SP आशीष कुमार के निर्देशन में और CI इंद्र कुमार की टीम द्वारा की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।